ये क्रिकेटर है दिशा पाटनी का फेवरेट
सोनम कपूर की पोस्ट पर बिग बी का कमेंट
अमिताभ बच्चन उम्र के इस पड़ाव में भी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं. वे अपने बिजी शेड्यूल के बीच में भी समय निकाल कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. कभी वे कोई कविता शेयर करते हैं, कभी पुरानी तस्वीर तो कभी फनी पोस्ट्स. हाल ही में सोनम कपूर आहूजा ने सूरज की सतह की वायरल तस्वीर शेयर की. इस पर अमिताभ बच्चन ने मजाकिया कमेंट किया है. लोगों को भी अमिताभ का ये कमेंट काफी मजेदार लगा है.
बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल का कूल स्वैग लोगों का दिल जीत रहा है. शहनाज गिल की जर्नी काफी ड्रामेटिक रही है. शहनाज पूरे सीजन कभी एक टीम के साथ नहीं रहीं. वे फ्लिप करती रही हैं. खुद शहनाज गिल अपने आपको फ्लिपर का टैग देती हैं. बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में घरवालों को मीडिया के टेढ़े सवालों के जवाब देने होंगे. प्रोमो वीडियो में शहनाज गिल से उनके फ्लिपर होने पर सवाल पूछा गया. एक रिपोर्टर ने शहनाज गिल से तीखा सवाल कर उनकी क्लास लगाई.