व्यापारी के मील से मूंगफली के 30 कट्टे चुरा ले गए चोर
करैरा। जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के पिछोर रोड पर स्थित मूंगफली मील में चोरों ने सेंध लगा दी। चोर यहां से मूंगफली के कट्टे चुराकर ले गए। मिल संचालक सिद्धांत राजपूत ने बताया कि जब वह सोमवार को मील पर गए तो उन्हें ताला खुला हुआ मिला।
जब अंदर जाकर देखा तो मूंगफली के कट्टे कम दिखाई दिए तो कट्टाें की गिनती की जिसमें 30 कट्टे गायब थे। सिद्धांत ने आसपास पूछताछ की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद वह थाने गए और मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई।