विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कैंसर जनजागरूकता शिविर का आयोजन
विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में 04 फरवरी को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बूढे़ बालाजी पर जिला स्तरीय कैसर जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. बुनकर के निर्देशन में किया गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में कैंसर नोडल अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह रघुवंशी एवं अल्ताफ अली (क्लिन्टन फाउन्डेशन) द्वारा कैंसर के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि कैंसर क्या है ? किस वजह से होता है ? इसके कौन कौन से दुष्परिणाम हैं ? एवं समय पूर्व इसका कैसे पता लगाया जा सकता है ? मध्यप्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य विशेषकर तीन प्रकार के कैंसर को समय पूर्व जांच कर उनकी रोकथाम करना है। उन्होंने बताया कि कैंसर तीन प्रकार के होते हैं। जिनमें मुंह का कैंसर, सर्वाइकल कैंसर तथा स्तन कैंसर हैं। कैंसर एक साध्य रोग है। इसे जन जागरूकता एवं कैंसर स्क्रीनिंग द्वारा ही रोका जा सकता है। 50 प्रतिशत कैंसर तम्बाकू एवं उसके उत्पादों के सेवन से ही होते हैं। तम्बाकू से 13 तरह के कैसर होते हैं। इसलिए तम्बाकू उपयोग करने पर यदि रोकथाम हो तो 50 प्रतिशत कैंसर के भार को कम किया जा सकता है। कैंसर की रोकथाम के लिये जीवनचर्या में परिवर्तन, व्यायाम द्वारा एवं एल्कोहल के सेवन में रोकथाम द्वारा भी कैंसर के भार को कम किया जा सकता है। प्रतिवर्ष कैंसर के 6 से 8 प्रतिशत रोगी बढ़ रहे है। इसलिये यह भविष्य की विकट स्वास्थ्य समस्या बनती जा रही है। अतः समय रहते रोकथाम करना अति आवश्यक है।इस अवसर पर डॉ. वीरेन्द्र रघुवंशी द्वारा मुंह के कैंसर के 12 रोगी, 2 ब्रैस्ट की गठान, 2 महिला सर्वाइकल कैंसर की चिन्हित कर जांच का परामर्श दिया। साथ ही रोगियों का परीक्षण विभाग में 5 डायबिटीज, 10 उच्च रक्तचाप के नवीन पंजीयन किये गए। कुल 201 रोगियों की जांच कर नि:शुल्क उपचार किया गया तथा परामर्श दिया गया।
स्थानीय चिकित्सक डॉ. रामवीर सिंह रघुवंशी द्वारा कैंसर दिवस के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बूढे़ बालाजी पर आम जनता को समझाया गया कि महिलाओं में कैंसर दो प्रकार का कैंसर होता है। ब्रैस्ट कैंसर एवं सर्वाइकल कैंसर। तम्बाकू से कैंसर बहुत तेजी से फैलता है। यदि समय पर इसका उपचार कराया जाए तो मरीज ठीक हो जाता है। डॉ रामवीर सिंह द्वारा कैम्प में उपस्थित सभी लोगों से शपथ गृहण करवाई गई कि आज से हम तम्बाकू का सेवन नहीं करेंगें एवं न ही किसी को करने देंगे। कैंसर की प्रमुख जानकारी ही इसका बचाव है। इसलिये हमारे आस-पास रहने वाले किसी भी व्यक्ति में यदि कैंसर के लक्षण दिखाई देंगें तो उसे निकट के स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचने की सलाह देंगें। जिससे कि उसका समय पर इलाज हो सके।
इस अवसर पर श्रीमती सुशील ज्ञान शिक्षा प्रचार-प्रसार समिति द्वारा कैंसर की रोकथाम एवं तम्बाकू निषेध का बोर्ड लगाया गया। जिसमें आसपास के निवासियों ने हस्ताक्षर कर अपनी जागरूकता का परिचय दिया।
आयोजित शिविर में बूढे बालाजी स्वास्थ्य समिति श्री आकाश प्रजापति तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बूढे बालाजी के समस्त स्टाफ श्रीमती सुमिता सेंगर, श्रीमती निधि श्रीवास्तव एवं मेहरबान सिंह का सफल होने में विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पेंशनर विभाग के प्रांतीय सचिव श्री घनश्याम श्रीवास्तव द्वारा की गई और श्री आर.डी. शर्मा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे।