उमा भारती का बयान, कहा- कांग्रेस ने दिल्ली में आप पार्टी के पक्ष में वोट डलवाए
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के पक्ष में कांग्रेस ने अपने पूरे वोट डलवाए, इसका फैसला सात फरवरी की रात को किया गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं
उमा भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। एक दिन पुराने ट्वीट पर कहा कि दिल्ली चुनाव के परिणाम पर मेरे ट्वीट्स को मीडिया ने नरेंद्र मोदी पर तंज बताया है, जो गलत है।
उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि ऐसा लगता है कि खबर छापने से पहले मेरा ट्वीट पढ़ा ही नहीं गया। यह एक हकीकत है जो 2014 से लेकर अब तक पूरी दुनिया के सामने स्पष्ट हो गई है कि मोदी की बराबरी का नेता भारत में नहीं है। इसलिए कुछ राज्यों में विधानसभा के चुनाव में भले ही हम हार जाएं, किंतु लोकसभा के चुनाव में मोदी की एकतरफा लहर चलती है और अभी 10-20 साल चलती रहेगी। दिल्ली विधानसभा का चुनाव परिणाम मोदीजी की लोकप्रियता को कम नहीं दर्शाता।
दूसरे की खुशी में कांग्रेस खुश
भारती ने कहा कि कांग्रेस की अब यह नियति है कि उसकी भूमिका दूसरों की जीत में खुशी मनाने की होगी, यानी अब वह दूल्हे की भूमिका की जगह सहबोला की भूमिका में आ जाएंगे। कांग्रेस मुक्त भारत, गांधीजी की इच्छा पूरी होगी। पूरे देश की जनता मोदी को तथा मोदीजी पूरे देश की जनता को आत्मसात कर चुके हैं। छत्रपति मोदी जिंदाबाद।