शिवपुरी जिले में चुनावी प्रतिद्वंद्विता में गोलीबारी, एक की मौत

शिवपुरी जिले में चुनावी प्रतिद्वंद्विता में गोलीबारी, एक की मौत





शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के जिले के खनियांधाना क्षेत्र के एक गांव में पंचायत चुनाव से पहले रंजिश के चलते सरपंच व पूर्व सरपंच के गुटों के गोलीबारी हो गई। इसमें एक की मौत हो गई, वहीं दो लोग घायल हुए हैं।


घटना खनियांधाना से 15 किमी दूर ग्राम खड़ीचरा में हुई। पहले दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई और फिर बात इतनी बढ़ी कि एक दूसरे पर गोलियां चला दी गईं। मौके पर पहुंची पुलिस पर भेदभावपूर्ण कार्रवाई के आरोप लगे तो उसे भी लोगों की नाराजगी का शिकार होना पड़ा। गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया।


सरपंच ने रखी थी दावत


सरपंच नीलम सिंह यादव ने आगामी ग्राम पंचायत चुनावों को देखते हुए आदिवासी मतदाताओं को प्रभावित करने के उद्देश्य से बुधवार सुबह दावत रखी थी। देवी के मंदिर में आदिवासियों को ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर बकरा चढ़ाने के लिए ले जा रहा था। इसके बाद आदिवासियों को दावत दी जानी थी।


पूर्व सरपंच ने रोका तो विवाद


इसकी जानकारी मिलते ही विरोधी पक्ष के पूर्व सरपंच महाराज कुंवरसिंह यादव के परिवार को सूचना मिली तो उन्होंने रास्ते में जाकर नीलमसिंह यादव को रोकने का प्रयास किया। उसने कहा कि इस प्रकार के हथकंडे अपनाकर वोटरों को अपने पक्ष में न करें, वरना ठीक नहीं होगा।


बताया जाता है कि बदले में नीलम सिंह यादव ने गोली चला दी। इसमें मौके पर ही राजपाल की मौत हो गई। दूसरी तरफ से चली गोली में राजू और नीलम यादव गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


घटना के बाद महाराज कुंवरसिंह यादव के स्वजनों ने नीलम के ट्रैक्टर और जीप को आग के हवाले कर दिया। पुलिस पर भी हमले और घर में आग लगाने की जानकारी भी सामने आई, लेकिन पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है।




Popular posts
शिवराज ने कहा- कोरोना संकट खत्म होने पर गिरिराज की परिक्रमा करूंगा
Image
मध्य प्रदेश के 1 और आईएएस की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, भोपाल में तीन नए मरीज मिले, प्रदेश में कुल संख्या 182 हुई
Image
मध्यप्रदेश / राज्य सरकार के निर्णय से कर्मचारी और पेंशनर्स नाराज, कर्मचारी नेताओं ने कहा- डीए रोकना उचित नहीं, इससे गलत परंपरा शुरू होगी
Image
स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण, मरीजों से जाना हालचाल
Image
पूर्व मुख्यमंत्री परेशान / दिग्विजय ने धमकी भरे फोन आने पर मोबाइल बंद किया; ट्वीटर पर कॉल करने वालों के नंबर शेयर किए, डीजीपी से शिकायत की
Image