शिक्षा की गुणवत्ता और छात्रों के कौशल उन्नयन के लिए किए जा रहे हैं नवाचार- स्कूल शिक्षा मंत्री 
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने गैरतगंज स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में 12 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित अटल टिंकरिंग लेब का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने एवं छात्र-छात्राओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में कार्य करते हुए टिंकरिंग लेबो की स्थापना की जा रही है। अभी जिले में सिर्फ गैरतगंज में इस लेब को स्थापित किया गया है। इस लेब से शिक्षा में नवाचार के साथ-साथ छात्र-छात्राओं का कौशल उन्नयन भी होगा।
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ प्रदेश के विकास के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। प्रदेश में शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने और छात्रों के कौशल उन्नयन के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेकर उन्हें तेजी से क्रियान्वित किया जा रहा है। साथ ही प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार भी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उमंग हेल्पलाईन तथा एमपीएस्पायर पोर्टल लॉन्च किया गया है। एमपीएस्पायर पोर्टल में हमारे देश में कौन-कौन से शिक्षण संस्थान हैं, उनकी प्रवेश की प्रक्रिया, फीस, विषय से जुड़ी पूरी जानकारी उपलब्ध है।
उन्होंने कहा कि बच्चों की जिज्ञासाओं के समाधान के लिए उमंग हेल्पलाईन शुरू की गई है, जिस पर फोन कर बच्चे अपनी जिज्ञासाओं का समाधान कर सकते हैं। इसके साथ ही रायसेन जिले के सात तथा भोपाल जिले के पांच स्कूलों में दक्षिण कोरिया की संस्था के सहयोग से कक्षा साथी परियोजना संचालित की जा रही है। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि प्रदेश में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद और कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने के भी अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। बच्चों की प्रतिभाओं को पहचान उन्हें निखारने की दिषा में भी प्रदेश सरकार काम कर रही है। उन्होंने विद्यालय के मेद्यावी छात्र छात्र यशवंतराव गौर एवं पदमांजलि कोष्ठी को पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर एसडीएम सुश्री प्रियंका मिमरोट, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आलोक खरे, प्राचार्य सरिता पाठक तथा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष श्री लालजी ठाकुर भी उपस्थित थे।