शासकीय टीचर नवीन श्रीवास्तव की सडक हादसे में मौके पर ही मौत 
कोलारस । अनुविभागीय क्षेत्र के ग्राम सेसई सडक के पास हाइवे पर तेज रफतार में आ रही कार ने ली जान । जानकारी के अनुसार हाईवे पर तेज रफतार व लापहरवाही से कार चलाते हुए कार चालक ने टीचर की बाइक में मारी जोरदार टक्कर जिससे बाइक पर सवार शासकीय माध्यमिक विद्यालय सेसई सडक़ के प्रभारी प्रधानाध्यापक नवीन श्रीवास्तव का मौके पर ही निधन हो गया । कार की टक्कर लगते ही बाइक पर सबार अध्यापक श्रीवास्तव का सडक हादसे में घटना स्थल पर मौत हो गई है। मौके पर ही कार चालक कार छोडकर घटना स्थल से फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच में जुटी बताया जाता है। कि शिक्षक नवीन श्रीवास्तव स्कूल बंद कर के शिवपुरी वापिस अपने घर जा रहे थे।