शादी के कार्ड में छपवाई PM की फोटो, साथ दिया देश के नाम ये खास संदेश

शादी के कार्ड में छपवाई PM की फोटो, साथ दिया देश के नाम ये खास संदेश






 

देश में इस समय सीएए और एनआरसी को लेकर खासी बहस चल रही है। ऐसे में कोई उसके पक्ष में तो कोई विपक्ष में नारे लगा रहा है। लेकिन इन दोनों ही मुद्दों को लेकर मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में कुछ ऐसा मामला सामने आया है। सीएए व एनआरसी के विरोध व समर्थन में अभी तक विभिन्न राजनीतिक दलों में ही खींचतान चल रही थी, लेकिन अब इसका असर शादी के कार्डों में भी नजर आने लगा।

शिवपुरी के देहरदा सड़क निवासी एक युवक ने अपनी शादी के कार्ड में पीएम नरेंद्र मोदी के फोटो के साथ यह भी लिखवाया है कि मैं एनआरसी व सीएए का समर्थन करता हूं। जिसके पास भी यह कार्ड पहुंच रहा,वहां शादी की बात बाद में, पहले इस मुद्दे पर चर्चा शुरू हो जाती है।

 

रघुवंशी बोले यह दोनों ही फैसले देश हित में हैं 
देरहदा सड़क निवासी एमपी रघुवंशी (भाजपा कार्यकर्ता) पुत्र राजेंद्र सिंह रघुवंशी की शादी आगामी 16 फरवरी को ग्राम छापर तहसील नईसराय जिला अशोकनगर में रहने वाली कमलेश से होने जा रही है। एमपी रघुवंशी ने अपनी शादी के कार्ड के पहले पेज पर सबसे ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो छपवाने के साथ ही उसके पास ही लिखवाया है-वी सपोर्ट एनआरसी-सीएए,यानि शादी के कार्ड के माध्यम से रघुवंशी ने यह जताया है कि मैं सरकार के इन दोनों निर्णयों के साथ हूं।

जब एमपी रघुवंशी से इस संबंध में पूछा तो उनका कहना था कि यह दोनों ही फैसले देश हित में हैं, लेकिन राजनीति के फेर में लोग दूसरे वर्गों को बरगला रहे हैं। इसलिए जब भी कोई कार्ड पर ऐसा लिखे जाने के बारे में मुझसे पूछता है तो मैं उसे दोनों फैसलों के बारे में विस्तार से बताने के साथ ही यह भी बताता हूं कि इससे देश को क्या फायदा होने वाला है। ज्ञात रहे कि एक तरफ जहां सीएए के समर्थन व विरोध को लेकर राजनीतिक दल आमने-सामने हैं तथा देश के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन भी हो रहे हैं। वहीं इसके समर्थन को प्रदर्शित करने के लिए लोग अब शादी के कार्ड का सहारा ले रहे हैं, ताकि उनका मैसेज अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके।





Popular posts
शिवराज ने कहा- कोरोना संकट खत्म होने पर गिरिराज की परिक्रमा करूंगा
Image
मध्य प्रदेश के 1 और आईएएस की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, भोपाल में तीन नए मरीज मिले, प्रदेश में कुल संख्या 182 हुई
Image
मध्यप्रदेश / राज्य सरकार के निर्णय से कर्मचारी और पेंशनर्स नाराज, कर्मचारी नेताओं ने कहा- डीए रोकना उचित नहीं, इससे गलत परंपरा शुरू होगी
Image
स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण, मरीजों से जाना हालचाल
Image
पूर्व मुख्यमंत्री परेशान / दिग्विजय ने धमकी भरे फोन आने पर मोबाइल बंद किया; ट्वीटर पर कॉल करने वालों के नंबर शेयर किए, डीजीपी से शिकायत की
Image