SDO को लोकायुक्त ने 50 हजार रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
मध्यप्रदेश। प्रशिक्षु एसडीओ को 50000 रुपए रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
फरियादी की शिकायत के आधार पर टीम ने सोहागपुर के वन विभाग में पदस्थ प्रशिक्षु एसडीओ प्रभारी रेंजर के निवास पर दबिश दी और 50000 की रिश्वत लेते एसडीओ को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
साथ ही तलाशी के दौरान 7 लाख रुपए नकदी भी बरामद हुई है, जिसका हिसाब भी डायरी में मिला है। आवेदक ने शिकायत में बताया कि वन विभाग के एसडीओ ने लकड़ी से भरी ट्रॉली जब्त कर छोड़ने के एवज में पैसे की मांग कर रहे थे।
50000 रुपए में ट्रॉली को छोड़ने की सहमति बनी। फरियादी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की और बताया कि ट्रॉली में भरी लकड़ियां रेलवे की है। शिकायत पर लोकायुक्त ने प्रशिक्षु एसडीओ को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।