पुलिस पकड़कर लाई छतरपुर अस्पताल से भागे कोरोना वायरस संदिग्ध छात्र को

पुलिस पकड़कर लाई छतरपुर अस्पताल से भागे कोरोना वायरस संदिग्ध छात्र को





छतरपुर। छतरपुर में 20 दिन पहले चीन से नौगांव लौटे मेडीकल छात्र को कोरोना वायरस के संदेह में जिला अस्पताल लाया गया। अस्पताल में उसे स्पेशल आइसोलेशन वॉर्ड में रखकर जांच के सैंपल पूना लैब भेजे गए थे, इस बीच छात्र अस्पताल से लापता हो गया है। नौगांव निवासी अभिषेक राजपूत चीन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है। वह 20 दिन पहले घर लौटा था। तभी से उसके गले में दर्द और सर्दी जुकाम है। वह शनिवार को नौगांव के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए पहुंचा। उसे जिला अस्पताल भेजा गया। उसे स्वाइन फ्लू के लिए बनाए गए आइसोलेशन वॉर्ड में चिकित्सकीय निगरानी में भर्ती कर दिया गया व छात्र के खून एवं यूरिन के सैंपल लेकर पूना लैब भेजे गए। मरीज सोमवार दोपहर वार्ड से चला गया, उसके बाद से ही उसका कोई पता नहीं लगा। इसके बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी उसे पकड़कर वापस लाए।


खरगोन के छात्रों को भेजा सेना के कैंप में


उधर चीन में कोरोना वायरस अलर्ट के बाद वहां अध्ययनरत खरगोन जिले के दो विद्यार्थी रविवार सुबह दिल्ली के एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां से इन्हें सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण के बाद सीधे गुरुग्राम स्थित सेना के आईटीबीटी कैंप में भेज दिया गया। मालूम हो कि खरगोन शहर के शुभम गुप्ता और गांव गोगावां के अब्दुल मतीन खान चीन के शियान शहर में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। शुभम व मतीन के परिजन ने बताया कि सुबह 9:15 बजे पहुंचे। उनकी बच्चों से बात हुई। वे स्वस्थ हैं। सेना के कैंप में रविवार को उनका ब्लड सैंपल लिया गया। बताया गया कि 14 दिन उन्हें यहीं रखा जाएगा।




Popular posts
शिवराज ने कहा- कोरोना संकट खत्म होने पर गिरिराज की परिक्रमा करूंगा
Image
मध्य प्रदेश के 1 और आईएएस की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, भोपाल में तीन नए मरीज मिले, प्रदेश में कुल संख्या 182 हुई
Image
मध्यप्रदेश / राज्य सरकार के निर्णय से कर्मचारी और पेंशनर्स नाराज, कर्मचारी नेताओं ने कहा- डीए रोकना उचित नहीं, इससे गलत परंपरा शुरू होगी
Image
स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण, मरीजों से जाना हालचाल
Image
पूर्व मुख्यमंत्री परेशान / दिग्विजय ने धमकी भरे फोन आने पर मोबाइल बंद किया; ट्वीटर पर कॉल करने वालों के नंबर शेयर किए, डीजीपी से शिकायत की
Image