प्रदेशभर के गैलेंट्री प्राप्त 176 पुलिसकर्मियों की पीसीसी नहीं हाेने से अटकी पदोन्नति

प्रदेशभर के गैलेंट्री प्राप्त 176 पुलिसकर्मियों की पीसीसी नहीं हाेने से अटकी पदोन्नति


जवानों में नाराजगी


जयपुर । ड्यूटी के दौरान बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को राजस्थान पुलिस गैलेंट्री प्रमोशन देती है। यह सम्मान प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों की प्रमोशन कैडर कोर्स (पीसीसी) ट्रेनिंग करवाई जाती है। यह दोनों प्रक्रिया होने के बाद उनको पदोन्नति मिलती है, लेकिन 2015 से अब तक प्रदेश भर के 176 पुलिसकर्मियों की पीसीसी नहीं हुई है। इस कारण इनकी पदोन्नति अटक गई है। इनमें एएसआई, हैड कांस्टेबल और कांस्टेबल पद तक के पुलिसकर्मी शामिल है। यदि इनकी पीसीसी समय पर हो चुकी होती तो यह सब जांच अधिकारी के तौर पर काम करते नजर आते। इससे थानों में पेंडिंग चल रहे मामलों की समय पर जांच होती। पुलिस प्रशासन के इस रवैया से जवानों में नाराजगी है। जान जोखिम में डालकर फर्ज निभाने वाले पुलिसकर्मियों की गैलेंट्री के बाद सालों से पीसीसी नहीं होने से इनका मनोबल गिर रहा है। पीसीसी पर पुलिस अधिकारियों के दोहरे मापदंड सामने आ रहे है। जिसका खामियाजा गैलेंट्री पाने वाले पुलिसकर्मियों को उठाना पड़ रहा है। जिम्मेदार पद मिलने के बजाए इन्हें ठंडे बस्ते में लगा दिया गया है। पुलिस मुख्यालय में बैठे अधिकारियों का कहना है कि सीनियरिटी के हिसाब से पीसीसी होती है। रैगुलर प्रमाेशन और गैलेंट्री प्रमाेशन की हर साल पीसीसी होती है। इसमें 10 फीसदी गैलेंट्री प्राप्त होते है बाकी रैगुलर प्रमोशन वाले शामिल होते है। गैलेंट्री प्राप्त जूनियर पुलिसकर्मी को सीनियर से पहले पीसीसी नहीं करवा सकते। जिनकी पीसीसी नहीं हुई है वो आगामी तीन-चार महीने में हो जाएगी। पीसीसी हो जाए तो विभाग को भी इसका लाभ मिलेगा।


Popular posts
शिवराज ने कहा- कोरोना संकट खत्म होने पर गिरिराज की परिक्रमा करूंगा
Image
मध्य प्रदेश के 1 और आईएएस की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, भोपाल में तीन नए मरीज मिले, प्रदेश में कुल संख्या 182 हुई
Image
मध्यप्रदेश / राज्य सरकार के निर्णय से कर्मचारी और पेंशनर्स नाराज, कर्मचारी नेताओं ने कहा- डीए रोकना उचित नहीं, इससे गलत परंपरा शुरू होगी
Image
स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण, मरीजों से जाना हालचाल
Image
पूर्व मुख्यमंत्री परेशान / दिग्विजय ने धमकी भरे फोन आने पर मोबाइल बंद किया; ट्वीटर पर कॉल करने वालों के नंबर शेयर किए, डीजीपी से शिकायत की
Image