प्रदेश के 11 जिलों की 134 तहसीलों की जमीनों का ‘जरीब’ के बजाय पहली बार सेटेलाइट से होगा सर्वे

प्रदेश के 11 जिलों की 134 तहसीलों की जमीनों का ‘जरीब’ के बजाय पहली बार सेटेलाइट से होगा सर्वे


 






जयपुर । प्रदेश के 11 जिलों में पहली बार ‘जरीब’ के बजाए पहली बार सेटेलाइट से जमीन का सर्वे-रीसर्वे होगा। इसके लिए फिलहाल कॉलोनियोंं व गांवों पर जमीन के खसरा की सेटेलाइट से हाई-रिजोलेशन इमेज ली जा रही है। इसके बाद इसे भू-प्रबंधन विभाग (सेटलमेंट) के अमीन व तहसीलों के पटवारी फील्ड में जाकर क्रॉस चैक करेंगे।



कई तहसीलों में 30 से 40 साल बाद गांव व खेतों का नया ‘नक्शा’ बनेगा। इससे जमीन व गांवों की सीमा को लेकर चल रहे विवाद खत्म होंगे। इस प्रोजेक्ट पर करीब 125 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। प्रदेश में डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड माॅर्डनाइजेशन प्रोग्राम ( डीआईएलआरएमपी) के तहत 11 जिलों में सर्वे-रीसर्वे का चल रहा है। जिसके तहत सेटेलाइट इमेज के माध्यम से आधुनिक तकनीकों का उपयोग करते हुए गांवों के नए अभिलेख तैयार किये जा रहे है, जिससे मौके एवं अभिलेख में एकरूपता हो। भूप्रबंधन विभाग ने सैटेलाइट आधारित भू-पैमाइश के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। सर्वे-रीसर्वे का काम चार प्राइवेट कंपनियों को दिया गया है।


इन जिलों में हो रहा है सर्वे-रीसर्वे


प्रदेश के जयपुर, भीलवाड़ा, बाड़मेर, जोधपुर, टोंक, झालावाड़, राजसमंद, बांसवाड़ा, चुरू, श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ की 130 तहसील और अजमेर जिले की चार तहसीलों का सेटेलाइट से सर्वे-रीसर्वे के बाद नए रेवन्यू नक्शे बनेंगे।


आधुनिक मशीनों व डिजिटल सिस्टम से होगा सर्वे
सेटलमेंट व तहसीलों की ओर से अब तक अमीन व पटवारी ‘जरीब’ (लोहे की चैन) से जमीन की नपाई की जाती थी। इससे कई बार जमीन की सीमा को लेकर विवाद हो जाता था। गांव व खेत की जमीन के सीमा विवाद को लेकर रेवन्यू कोर्ट सैकड़ों विवाद चल रहे है। इन विवादों को निपटाने के लिए अब आधुनिक मशीनों से सर्वे-रीसर्वे होगा। सेटेलाइट की इमेज (फोटो) को कंप्यूटर पर रेवन्यू नक्शों पर रख कर क्रॉस चैक किया जाएगा। अब इलेक्ट्रॉनिक टोटल स्टेशन मशीन से खेत की सीमा देखी जाएगी।





Popular posts
शिवराज ने कहा- कोरोना संकट खत्म होने पर गिरिराज की परिक्रमा करूंगा
Image
मध्य प्रदेश के 1 और आईएएस की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, भोपाल में तीन नए मरीज मिले, प्रदेश में कुल संख्या 182 हुई
Image
मध्यप्रदेश / राज्य सरकार के निर्णय से कर्मचारी और पेंशनर्स नाराज, कर्मचारी नेताओं ने कहा- डीए रोकना उचित नहीं, इससे गलत परंपरा शुरू होगी
Image
स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण, मरीजों से जाना हालचाल
Image
पूर्व मुख्यमंत्री परेशान / दिग्विजय ने धमकी भरे फोन आने पर मोबाइल बंद किया; ट्वीटर पर कॉल करने वालों के नंबर शेयर किए, डीजीपी से शिकायत की
Image