पंचायत चुनाव में भाजपा द्वारा खरीद फरोख्त का आरोप मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जीत के दावे के साथ दिया ये जवाब
मंत्री ने किया जीत का दावा
पंचायत चुनाव में सूबे के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने जीत का दावा किया है. ताम्रध्वज साहू ने कहा कि नगर पालिका और नगर निगम के चुनाव कांग्रेस के पक्ष में हैं. 10 सबसे बड़े नगर निगम में कांग्रेस के मेयर बने हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस ने जो कार्य किया इसमें शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए काफी योजनाएं बनी हैं. पंचायती चुनाव में दोनों ही चरणों के चुनाव का परिणाम कांग्रेस की तरफ है. तीसरे चरण में भी उम्मीद यही है कि कांग्रेस के प्रत्याक्षी जीतेंगे।
राजनीति भी जोरों पर
पंचायत चुनाव में खरीद फरोख्त का आरोप लगने के बाद इस मसले पर सूबे में जमकर सियासत भी हो रही है. इस मामले में बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव का कहना है कि खरीद फरोख्त का आरोप तो गृहमंत्री खुद लगा रहे हैं. अब सरकार का जैसा काम रहेगा वैसा आरोप तो लगेगा ही. अब जब रिजल्ट आया ही नहीं है उससे पहले ही कांग्रेस जीत का इतना बड़ा दावा कर रही है. तो वहीं कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह का कहना है कि असल में बीजेपी आरोप नहीं लगा रही है, अब 15 सालों का अनुभव बताती है. नगरीय निकाय में एक प्रत्याशी ऐसा नहीं होगा जो कहे की उन्हें लालच दिया गया हो।