मॉब लिंचिंग केस का मास्टमाइंड भुवान गिरफ्तार, बच्चा चोरी की फैलाई थी अफवाह
मध्य प्रदेश। धार में हुए मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने घटना के मास्टर माइंड भुवान सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मुख्य आरोपी अवतार की तलाश जारी है. इस मामले में अब तक कुल 23 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस क दावा है कि अवतार और भुवान ने ही साजिश रची थी और बच्चा चोरी की अफवाह फैलाई थी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर अब तक 35 आरोपियों की पहचान कर ली गई है. जिसमें से 13 अभी भी फरार हैं. जिनकी तलाश में 5 अलग-अलग टीमें लगी हुई हैं. फरार आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम भी घोषित है. जिसमें मास्टरमाइंड अवतार और भुवान की सरगर्मी से तलाश जारी है।
क्या है पूरा मामला
उज्जैन जिले के लिंबा पिपलिया गांव के पांच खेत मालिकों ने खिरकिया के अवतार सिंह, राजेश, जामसिंह, सुनील और महेश को मजदूरी के लिए रखा था. इनको खेत मालिकों ने 50-50 हजार रुपए एडवांस भी दिए थे. कुछ दिन मजदूरी के बाद यह लोग भाग गए. बकाया राशि लेने के लिए खेत मालिक जगदीश, नरेंद्र, विनोद और ड्राइवर गणेश 2 कारों में सवार होकर बुधवार सुबह खड़किया पहुंचे थे।
ग्रामीणों ने पत्थरों से उन पर हमला कर दिया. ये सभी अपनी जान बचाकर मनावर के बोरलाय गांव पहुंचे. ग्रामीणों ने फोन कर गांव में अफवाह फैला दी कि ये सभी बच्चा चोरी कर भागे हैं. हाट बाजार होने से बोरलाय में काफी भीड़ थी. भीड़ ने इन सभी की गाड़ियां देखते ही लाठी और पत्थरों से उन पर हमला कर दिया।