मतदान कर्मियों को लेकर आ रही बस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 20 फीट नीचे गिरी

मतदान कर्मियों को लेकर आ रही बस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 20 फीट नीचे गिरी


4 की हालत नाजुक


चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में मतदान कर्मियों को लेकर जा रही बस सोमवार देर रात हादसे का शिकार हो गई। सक्ति में सुवाडेरा के पास अचानक बस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 20 फीट नीचे जा गिरी। बस में 30 मतदान कर्मचारी बस में बैठे थे। इनमें से 12 गंभीर रूप से घायल हो गए और 4 की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने घायलाें को सक्ति अस्पताल में भर्ती कराया है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सक्ति विकासखंड में सोमवार को अंतिम चरण के पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद मतदान कर्मियों को एक बस से रवाना किया गया था। बस में ग्राम सरवानी, ग्राम लहंगा समेत अलग-अलग 6 मतदान केंद्रों के 30 पाेलिंग कर्मचारी मतदान सामग्री लेकर वापस सक्ति लौट रहे थे। इसी दौरान रात करीब 9.30 बजे ग्राम सुवाडेरा के पास अचानक बस अनियंत्रित हो गई और पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 20 फीट नीचे नाले में जा गिरी। चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 4 की हालत गंभीर बनी हुई थी। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घायलों में कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। 8 लोगों का अभी भी सक्ति अस्पताल में इलाज जारी है। इस दौरान कलेक्टर जनक पाठक और एसपी पारुल माथुर भी मौके पर पहुंचे। 


Popular posts
शिवराज ने कहा- कोरोना संकट खत्म होने पर गिरिराज की परिक्रमा करूंगा
Image
मध्य प्रदेश के 1 और आईएएस की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, भोपाल में तीन नए मरीज मिले, प्रदेश में कुल संख्या 182 हुई
Image
मध्यप्रदेश / राज्य सरकार के निर्णय से कर्मचारी और पेंशनर्स नाराज, कर्मचारी नेताओं ने कहा- डीए रोकना उचित नहीं, इससे गलत परंपरा शुरू होगी
Image
स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण, मरीजों से जाना हालचाल
Image
पूर्व मुख्यमंत्री परेशान / दिग्विजय ने धमकी भरे फोन आने पर मोबाइल बंद किया; ट्वीटर पर कॉल करने वालों के नंबर शेयर किए, डीजीपी से शिकायत की
Image