लगभग पूरा हुआ अंजड़-ठीकरी सड़क निर्माण का काम, मंडवाड़ा में टोल प्लाजा बनाने की तैयारी

बड़वानी. अंजड़ से ठीकरी तक बन रहे सीसी रोड का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। 34.5 किमी लंबी सड़क में से 32 किमी सड़क बनकर तैयार है। शेष काम अगले दो माह में पूरा करने की बात कही गई है। 169 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन रोड 14 मीटर चौड़ा बन रहा है। इसमें 10 मीटर सीसी रोड व दो-दो मीटर साइड पटरी बन रही है।



नेशनल हाईवे के माध्यम से बनाए जा रहे सीसी रोड पर मंडवाड़ा में टोल प्लाजा बनाने का काम भी शुरू हो गया है। जल्द ही ये काम भी पूरा होगा। इसके लिए यहां करीब 25 मीटर चौड़ा रोड रखा गया है। ताकि वाहनों को टोल प्लाजा पर परेशानी नहीं हो। आसानी से वाहन यहां से गुजर सके। इसमें चारपहिया वाहन, दोपहिया वाहन व अन्य बड़े वाहनों के निकले के लिए अलग-अलग लेन बनाई जाएगी। ताकि टोल प्लाजा पर ज्यादा भीड़ नहीं हो। 



रोड के दोनों ओर नाली निर्माण भी किया जा रहा है। ताकि इस मार्ग में आने वाले गांवों और नगरों का पानी इसी नाली के माध्यम से बड़े नालों में छोड़ा जा सके। नाली ऊपर से बंद रहेगी। ताकि आवागमन में भी लोगों को असुविधा नहीं हो। नाली निर्माण कार्य भी रोड के साथ ही किया जा रहा है। जो कि अभी करीब 85 फीसदी पूरा हो गया है। मंडवाड़ा और उसके आसपास ही कुछ काम बचा है।



मंडवाड़ा में चल रहा 2 पुल का काम
मंडवाड़ा में अंजड़ ठीकरी रोड पर नहाली और कुंडी नदी पर पुल निर्माण का काम चल रहा है। यहां बड़ी-बड़ी मशीनों से ठेकेदार के माध्यम से दिन और रात काम कराया जा रहा है। ये दोनों ही सबसे बड़े पुल हैं। बाकी अन्य छोटे-छोटे पुल और पुलियाओं का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। इन दोनों पुल का निर्माण होने में अभी करीब चार माह का समय और लगने का अनुमान है।


निर्माण के दौरान मवेशी आने से हुए गड्‌ढों में किया पैचवर्क
सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण के दौरान गीले रोड पर मवेशी आने व अन्य कारणों से रोड पर हुए गड्‌ढों का ठेकेदार ने पैचवर्क भी कराया है। ताकि वाहन चालकों को गड्‌ढों की वजह से आवागमन में परेशानी नहीं हो। पैचवर्क के दौरान रोड पर संकेतक भी रखे जा रहे हैं। ताकि वाहन चालकों को दूर से ही पैचवर्क दिख सकें और वे बगल से वाहन निकालें।


रोड निर्माण का काम करीब 95 फीसदी पूरा कर लिया गया है। टोल प्लाजा व कुछ पुलि-पुलियाओं का काम अभी चल रहा है। इसे भी एक से दो माह में पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद लोगों को रोड की सुविधा मिलेगी।             अनिल कुमार गौर, कार्यपालन यंत्री, नेशनल हाईवे, इंदौर

Popular posts
शिवराज ने कहा- कोरोना संकट खत्म होने पर गिरिराज की परिक्रमा करूंगा
Image
मध्य प्रदेश के 1 और आईएएस की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, भोपाल में तीन नए मरीज मिले, प्रदेश में कुल संख्या 182 हुई
Image
मध्यप्रदेश / राज्य सरकार के निर्णय से कर्मचारी और पेंशनर्स नाराज, कर्मचारी नेताओं ने कहा- डीए रोकना उचित नहीं, इससे गलत परंपरा शुरू होगी
Image
स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण, मरीजों से जाना हालचाल
Image
पूर्व मुख्यमंत्री परेशान / दिग्विजय ने धमकी भरे फोन आने पर मोबाइल बंद किया; ट्वीटर पर कॉल करने वालों के नंबर शेयर किए, डीजीपी से शिकायत की
Image