कोरोना वायरस से घबरायें नहीं, सचेत रहें जिले में अलर्ट जारी

कोरोना वायरस से घबरायें नहीं, सचेत रहें जिले में अलर्ट जारी




कोरोना वायरस के प्रकरण चीन के बाद अन्य देशों में भी पाये जा रहे हैं। इसे लेकर जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी. बुनकर ने बताया कि इस वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है। सिर्फ सचेत रहना है। इसे चीन से आये व्यक्ति या उनके संपर्क में आये किसी व्यक्ति या अन्य किसी प्रभावित देश में सीधे संपर्क अन्य व्यक्ति में संभावित किया जाकर स्क्रीनिंग की जाएगी। जिसके सामान्य लक्षणों में गंभीर श्वसन संक्रमण से पीडित भर्ती मरीज, जिसे खांसी एवं बुखार की तकलीफ रही है तथा जिसका कारण स्पष्ट न हो रहा हो। तेज बुखार के साथ खांसी, गले में खराश सांस फूलना आदि तथा लक्षण प्रकट होने के पहले 14 दिन के भीतर चीन के प्रभावित देश या क्षेत्र का भ्रमण किया हो, मरीज जिसमें असंभावित लक्षण प्रकट हो रहे हों तथा सभी संभव इलाज के पश्‍चात भी हालात में सुधार न हो रहा हो एवं कारण स्पष्ट न हो पा रहा हो तथा जिसकी ट्रेवल हिस्ट्री भी न हो, शामिल है।




मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बुनकर ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को सर्दी, खांसी, जुखाम एवं बुखार है तो भीड़भाड वाले इलाके में जाने से बचें। खांसते समय मुंह पर रूमाल रखें। यदि रूमाल नहीं है तो अपनी कोहनी की तरफ मुह कर खांसे। अनावश्यक हाथ मिलाने से बचें। साथ ही यदि आवश्यक कार्य न हो तो घर पर ही आराम करें। बीमारी होने पर चिकित्सक की सलाह लें। हाथ साबुन से धोयें आदि।
सिविल सर्जन डॉ एस.के. श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि उक्त बीमारी से बचाव हेतु जिला चिकित्सालय गुना में पृथक से आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है। यदि इस तरह का काई संभावित मरीज आता है तो उसकी स्क्रीनिंग कर उसे आवश्यकतानुसार आईसोलेशन वार्ड में रखकर निगरानी एवं उपचार किया जाएगा। साथ ही इस प्रकार के मरीज की जांच हेतु थ्रोट स्वाव लिया जाकर उच्च स्तरीय संस्था में जांच हेतु भेजा जाएगा।
कोरोना वायरस की जिले की गतिविधियों हेतु डॉ. पीएन धाकड को जिला नोडल अधिकारी एवं डॉ. गौरव तिवारी को वार्ड प्रभारी बनाया गया है। साथ ही कंट्रोल रूम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में स्थापित किया गया है। जिसका प्रभारी श्री सत्येन्द्र रघुंवशी एपिडिमियोलॉजिस्ट को बनाया गया है। साथ ही विभिन्न स्तरों पर चिकित्सकों एवं स्टाफ को भी प्रशिक्षित जा रहा है।




Popular posts
शिवराज ने कहा- कोरोना संकट खत्म होने पर गिरिराज की परिक्रमा करूंगा
Image
मध्य प्रदेश के 1 और आईएएस की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, भोपाल में तीन नए मरीज मिले, प्रदेश में कुल संख्या 182 हुई
Image
मध्यप्रदेश / राज्य सरकार के निर्णय से कर्मचारी और पेंशनर्स नाराज, कर्मचारी नेताओं ने कहा- डीए रोकना उचित नहीं, इससे गलत परंपरा शुरू होगी
Image
स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण, मरीजों से जाना हालचाल
Image
पूर्व मुख्यमंत्री परेशान / दिग्विजय ने धमकी भरे फोन आने पर मोबाइल बंद किया; ट्वीटर पर कॉल करने वालों के नंबर शेयर किए, डीजीपी से शिकायत की
Image