खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने अधिकारियों को दी उल्टा लटका देने की चेतावनी

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने अधिकारियों को दी उल्टा लटका देने की चेतावनी


कहा- बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी



बिलासपुर । छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार में मंत्री अमरजीत सिंह भगत के एक बयान को लेकर चर्चाओं का दौर है. राज्य सरकार में खाद्य मंत्री भगत निजी कार्यक्रम में शामिल होने बीते सोमवार की रात बिलासपुर पहुंचे. यहां छत्तीसगढ़ भवन में मीडिया से मंत्री भगत ने चर्चा की. इस दौरान उन्होंने राशनकार्ड नहीं बनाने वाले अधिकारियों को उल्टा लटका देने की चेतावनी दी है. मंत्री भगत ने कहा कि यदि कोई अधिकारी आम जनता को परेशान कर रहा है तो खुलकर शिकायत करें, उसे उल्टा लटका देंगे !


बिलासपुर में मीडिया से चर्चा में मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने राजस्व अधिकारियों द्वारा लोगों को परेशान किये जाने पर कहा कि बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी, लेकिन अधिकारी परेशान कर रहे है तो झेलना पड़ेगा, लेकिन ज्यादा दिन तक नहीं. बिलासपुर दौरे में आये खाद्य मंत्री अमर जीत भगत ने कहा कि धान खरीदी पूरी होने वाली है. धान खरीदी की सीमा नहीं बढ़ाई जाएगी !


बस्तर में दिया था ये बयान
उल्लेखनीय है कि बीते जनवरी महीने में जगदलपुर प्रवास के दौरान भी मंत्री भगत का एक बयान चर्चाओं में रहा था. मंत्री भगत ने 15 जनवरी को जगदलपुर मधुर गुड़ योजना का शुभारंभ किया था. इस पर मौके पर मंच से उन्होंने एक बयान दिया, जिसके बाद सभी ठहाके लगाने लगे. मंत्री अमरजीत ने कहा- ‘बस्तर और सरगुजा भाई-भाई हैं. सरगुजा आपको नमक, चना और चावल खिलाता है और बस्तर पिलाता है.’ मंच पर ही बैठे आबकारी मंत्री कवासी लखमा की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने बयान दिया. इसके बाद मंच सहित पूरे सभा स्थल पर ठहाके गुंजने लगे. बता दें कि मंत्री कवासी लखमा बस्तर संभाग के कोंटा सीट से विधायक हैं !



Popular posts
शिवराज ने कहा- कोरोना संकट खत्म होने पर गिरिराज की परिक्रमा करूंगा
Image
मध्य प्रदेश के 1 और आईएएस की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, भोपाल में तीन नए मरीज मिले, प्रदेश में कुल संख्या 182 हुई
Image
मध्यप्रदेश / राज्य सरकार के निर्णय से कर्मचारी और पेंशनर्स नाराज, कर्मचारी नेताओं ने कहा- डीए रोकना उचित नहीं, इससे गलत परंपरा शुरू होगी
Image
स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण, मरीजों से जाना हालचाल
Image
पूर्व मुख्यमंत्री परेशान / दिग्विजय ने धमकी भरे फोन आने पर मोबाइल बंद किया; ट्वीटर पर कॉल करने वालों के नंबर शेयर किए, डीजीपी से शिकायत की
Image