झांसी विकास प्राधिकरण की नहीं सुन रहे कॉलोनाइजर

झांसी । जिले में निजी कॉलोनियों की बाढ़ सी आ गई है, कॉलोनाइजर अलग-अलग जगह पर कॉलोनी का निर्माण कर रहे हैं, जेडीए द्वारा जब कॉलोनाइजर से विकास शुल्क मांगा गया, तब उदासीनता बरती गई, विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया जिसमें अभी पांच कॉलोनाइजर की तरफ से विकास शुल्क जमा नहीं किया गया है, जिसके बाद विभाग अब आरसी जारी करने जा रहा है
22 कॉलोनी चिन्हित
जेडीए उपाध्यक्ष सर्वेश दीक्षित ने बताया कि विभाग द्वारा हाल ही में कराए गए सर्वे में 22 कॉलोनी ऐसी पाई गई, जिसमें दुर्बल आय वर्ग के 10 फ़ीसदी मकान नहीं बनाए गए हैं, या निर्माण कार्य कमजोर गति से चल रहा है, इन सारी बातों को लेकर सभी कॉलोनियों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं, समय से काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं, इसके माध्यम से 500 से ज्यादा आवास दुर्बल आय वर्ग को मिल पाएंगे, मुख्य रूप से खेरापति बिल्डर, संस्फ्रान अशोक बेली, संस्कार वैली, विजन हाइट्स शिवांता झांसी होम्स, ओम शांति अपार्टमेंट समेत एक दर्जन से ज्यादा कॉलोनियों को नोटिस देकर निर्देश दिए गए हैं, काम वक्त से पुराना ना होने पर कॉलोनियों में निर्माण कार्य पूरी तरह से जेडीए विभाग रुकवा देगा,