जनपद सीईओ पिछोर, नरवर एवं शाखा सहायक को मिला कारण बताओ सूचना पत्र
शिवपुरी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा द्वारा सीएम हेल्पलाईन में जनाधिकार अंतर्गत लंबित शिकायतें पाए जाने, सन्निष्ठा तथा कर्तव्य परायणता में लापरवाही पर जनपद पंचायत पिछोर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्यामलाल टैगोर, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लक्ष्मी नारायण पिप्पल एवं शाखा सहायक(पंचायत प्रकोष्ठ) विवेक लोधी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
संबंधित शासकीय सेवक प्राप्त सूचना पत्र का जवाब दो दिवस में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर साक्ष्य/अभिलेख के साथ प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे। नियत तिथि को उत्तर प्रस्तुत न करने अथवा उत्तर असंतोषजनक होने की दशा में आपके विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।