गुजरात में पिकअप वाहन पेड़ से भिड़ा, झाबुआ के 6 मजदूरों की मौत
झाबुआ। मजदूरी के लिए गुजरात जा रहे झाबुआ जिले के छह लोगों की दुर्घटना में मौत हो गई। बुधवार को शवों का पोस्टमार्टम खेरपरमा के अस्पताल में हुआ।
दुर्घटना के शिकार हुए पारा क्षेत्र के मजदूर कुंजीलाल डावर के भाई कलसिंह डावर ने बताया कि मंगलवार रात पिकअप वाहन से 12 से 15 लोग मजदूरी के लिए गुजरात में नलिया जिले के रामपुर से खरेपरमा (मेहसाणा) जा रहे थे। इस बीच वाहन असंतुलित होकर सड़क से उतरकर पेड़ से टकरा गया।
इसके बाद पलटकर फिर पेड़ से टकराया। हादसे में पांच मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई व एक ने बाद में दम तोड़ दिया। मृतकों में कुंजीलाल डावर (45), पत्नी वाना डावर (40) के साथ खरडू पिथनपुर के काला दिवान, मानसिंह सरदार और काली इंद्रेश के अलावा ग्राम संजीवनी का कमेश दल्लू शामिल है। कलसिंह डावर ने बताया कि ठेकेदार भरत भाई मीणा के यहां मजदूरी कर रहे ये लोग एक से दूसरी जगह जा रहे थे।