दतिया मुस्लिम समाज ने दिया कलेक्टर व एसपी को ज्ञापनदतिया / शहर में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है इस विषय को लेकर दतिया मुस्लिम समाज के लोगों ने एकजुट होकर गऊ हत्या जैसे घिनौने काम की निंदा की है।
दतिया शांति का टापू माना जाता है एवं हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल भी है यहां के भाईचारे की मिसाले दी जाती हैं गंगा जमुनी तहजीब का हमारा दतिया बड़े से बड़े सियासी फसादों या मस्लो में भी मजबूती के साथ प्यार स्नेह के भाईचारे के बंधन में बंधा रहा मुस्लिम समाज ऐसे किसी भी व्यक्ति या समूह का पक्षघर नहीं है जिसने हमारे हिंदू भाइयों का दिल दुखाने का घिनौना काम किया है
हम मुस्लिम समाज के लोग इस घिनौने कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं और अल्लाह से दुआ करते हैं की हमारे दतिया शहर में अमन और शांति कायम रहे ज्ञापन सौंपने वालों में समाजसेवी हाजी रफीक राईन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक मोहम्मद काले खान सलीम खान अध्यक्ष मुस्लिम समाज सचित साबिर अली काजी मोहम्मद अशफाक अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा हाजी मुन्ना दरोगा जी मजीद खान मुनव्वर मास्टर अंसार खान सम्मी बेग मीनू जैदी आरिफ खान इस्माइल खान मम्मू किलेदार बहीद वकील साहब साकिर वकील साहब एहसान मुखिया बब्बन खान आदि लोग उपस्थित रहे