छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से में रिमझिम, बाकी में बादल और धुंध

छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से में रिमझिम, बाकी में बादल और धुंध



रायपुर। उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से देश के मध्य क्षेत्र में चक्रवात बन गया है। इसके असर से बिलासपुर, पेंड्रा और अंबिकापुर समेत राज्य के उत्तरी हिस्से में मंगलवार को हल्की बारिश हुई है। रायपुर समेत मैदानी इलाकों और बस्तर में दिनभर घने बादलों के साथ धुंध भी छाई रही। दिन का तापमान काफी कम हो गया है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार प्रदेश में  फरवरी तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ जनवरी में 7 बार बने थे, फरवरी में भी यही जारी है।




 फरवरी को बने पश्चिमी विक्षोभ के असर से छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटे से बारिश हो रही है। राजनांदगांव में 14.5 मिमी बारिश हो गई। दुर्ग, जगदलपुर में बूंदाबांदी और माना एयरपोर्ट में लगभग एक मिमी पानी गिर गया। मंगलवार को दिन में भी अच्छी बारिश हुई। बिलासपुर में सबसे अधिक 20 मिमी बारिश हो गई। पेंड्रारोड में 10 और अंबिकापुर में छह मिमी पानी गिर गया। अन्य कई जगहों पर हल्की बारिश और बूंदाबांदी दर्ज की गई।


राजधानी रायपुर में बारिश तो नहीं हुई, लेकिन दिनभर आसमान में बादल रहे। नमी भी ज्यादा थी। सुबह इसकी मात्रा 84 फीसदी थी और शाम तक यह 81 फीसदी दर्ज की गई। बादलों की वजह से दिन का तापमान 22.6 डिग्री तक पहुंच गया। यह सामान्य से छह डिग्री कम है। पेंड्रारोड में दिन का तापमान 17.6 डिग्री रहा। यह सामान्य से 8 डिग्री कम रहा। यहां रात का तापमान 11 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। पेंड्रारोड में दिन और रात के तापमान में महज 6.6 डिग्री का अंतर रहा। बिलासपुर में दिन का तापमान 17.4 तक ही पहुंच पाया। यह औसत से 11 डिग्री कम था।



छह फरवरी को फिर नया विक्षोभ
लालपुर मौसम केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के अनुसार  फरवरी को बने पश्चिमी विक्षोभ का असर कम हो रहा है।  फवरी को राज्य में बहुत ज्यादा बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन  फरवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ का असर शुरू हो जाएगा। इस वजह से फरवरी तक फिर बदली-बारिश के हालात रहेंगे।





Popular posts
शिवराज ने कहा- कोरोना संकट खत्म होने पर गिरिराज की परिक्रमा करूंगा
Image
मध्य प्रदेश के 1 और आईएएस की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, भोपाल में तीन नए मरीज मिले, प्रदेश में कुल संख्या 182 हुई
Image
मध्यप्रदेश / राज्य सरकार के निर्णय से कर्मचारी और पेंशनर्स नाराज, कर्मचारी नेताओं ने कहा- डीए रोकना उचित नहीं, इससे गलत परंपरा शुरू होगी
Image
स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण, मरीजों से जाना हालचाल
Image
पूर्व मुख्यमंत्री परेशान / दिग्विजय ने धमकी भरे फोन आने पर मोबाइल बंद किया; ट्वीटर पर कॉल करने वालों के नंबर शेयर किए, डीजीपी से शिकायत की
Image