बेटी ने पिता को पीट-पीटकर मार डाला

बेटी ने पिता को पीट-पीटकर मार डाला


शव को घसीटकर सड़क पर फेंका, कमरे में खून को साफ किया और सो गई


 

अजमेर। आदर्शनगर थाना इलाके के विज्ञान नगर में एक बेटी ने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने लहूलुहान शव को घसीटकर मकान के बाहर सड़क पर पटक दिया। दिल दहलाने वाली इस वारदात के बाद बेटी ने पुष्कर निवासी अपनी बड़ी बहन काे फाेन कर कहा कि पिता बाहर सड़क पर नशे की हालत में बेहोश पड़े हैं। बाद में आरोपी ने कमरे में बिखरे खून को साफ किया और उसी कमरे में सो गई।




देर रात जब उसकी बड़ी बहन माैके पर पहुंची ताे उसने पुलिस काे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने आराेपी युवती काे हिरासत में लेकर जब पूछताछ की ताे उसने पिता हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। प्रारंभिक ताैर पर सामने अाया है कि मृतक प्राइवेट फर्म में सुरक्षा गार्ड था, लेकिन आदतन शराबी होने के कारण वह नियमित तौर पर ड्यूटी पर नहीं जाता था। इस बात काे लेकर बेटी से उसका अक्सर झगड़ा हाेता था। साेमवार रात काे भी इस बात काे लेकर दाेनाें के बीच हाथापाई हुई थी। थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह के अनुसार भादंसं की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अाराेपी युवती काे गिरफ्तार किया गया है।


मेरी बात मान लेता ताे बच जाता, मैने ही पीट-पीट कर मार डाला


विज्ञाननगर निवासी 62 वर्षीय अशाेक कुमार दूबे पुत्र कृष्ण कुमार की हत्या साेमवार रात उसकी 31 वर्षीय बेटी रागिनी ने लात-घूंसाें से पीट-पीट कर उस समय कर दी, जब वह शराब के नशे में धुत्त हाेकर साे रहा था। पुलिस हिरासत में आराेपी रागिनी ने चीख-चीखकर अपने जुर्म काे बयान किया है। रागिनी ने बताया कि पिता प्राइवेट फर्म में सुरक्षा गार्ड का काम करता था। रात नाै बजे उन्हें ड्यूटी पर जाना होता था, लेकिन शराब पीने की आदत के कारण वह नियमित रूप से ड्यूटी पर नहीं जाते थे।


साेमवार रात करीब नाै बजे उसने ड्यूटी पर जाने के लिए पिता काे नींद से जगाने की काेशिश की, ताे वह उससे हाथापाई करने लगे थे। पिछले चार दिन से पिता उससे हाथापाई कर रहे थे। पहले ताे उसने डांट कर उन्हें ड्यूटी पर जाने काे कहा, लेकिन नहीं मानने पर गुस्से में उसने छाती पर लात मार कर उन्हें गिरा दिया। लात-घूंसाें से पिटाई की और गला दबा दिया। उसने पिता के सिर काे कई बार दीवार से टकराया था। पुलिस हिरासत में रागिनी बार-बार कह रही है कि अगर पिता उसकी बात मान लेते ताे वह बच सकता था।


मानसिक स्थिति सही नहीं
आरोपी रागिनी ने इकबालिया बयान में वारदात कबूल की है। शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया है। आरोपी रागिनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी मानसिक स्थिति की भी जांच कराई जाएगी। हिरासत में वह लगातार चीख-चीखकर पूरी घटना को बता रही है। -धर्मवीर सिंह, थाना प्रभारी, आदर्शनगर, अजमेर


बेटे की भी शराब पीने से हुई थी माैत


मृतक अशाेक कुमार दूबे पुत्र कृष्णकुमार दूबे की तीन संतानाें में दाे बेटी यामिनी, रागिनी और एक बेटा था। बेटा भी शराबी था। बीमारी से उसकी माैत हाे गई। दूबे की पत्नी का भी बीमारी से निधन हाे चुका है। दाेनाें बेटियाें की शादी की थी, लेकिन दाेनाें का वैवाहिक जीवन सफल नहीं रहा और दाेनाें अपने पति से अलग रह रही थी।


शव को घसीटकर सड़क पर ले आई : पुलिस के अनुसार अाराेपी रागिनी ने इकबालिया बयान में बताया कि कमरे में पिता अशाेक की पीटकर हत्या करने के बाद शव काे घसीटकर मकान के सामने सड़क पर धकेल दिया था। उसने कमरे की फर्श पर लगे खून के धब्बे मिटाए अाैर पाेछा लगाने के बाद पुष्कर निवासी बड़ी बहन यामिनी काे फाेन पर बताया कि पिता नशे में सड़क पर साे रहे हैं।


पति से अलग हाेने से डिप्रेशन में थी रागिनी


जानकारी के अनुसार पिता की हत्या की अाराेपी रागिनी का पति से तलाक हाे गया था, उसका दस साल का बेटा भी है। पति से अलग हाेने के बाद वह पिता के पास ही रह रही थी। पिछले दिनाें उसके पूर्व पति ने काेर्ट के अादेश से उससे बेटा भी ले लिया था। इसके बाद से वह डिप्रेशन का शिकार थी। पिता अशाेक कुमार दूबे अादतन शराबी था, इस कारण वह ड्यूटी पर नहीं जाता था। इससे अार्थिक तंगी थी। इस बात काे लेकर रागिनी का अपने पिता अशाेक से झगड़ा अाैर हाथापाई हाेती रहती थी।
मृतक।





Popular posts
शिवराज ने कहा- कोरोना संकट खत्म होने पर गिरिराज की परिक्रमा करूंगा
Image
मध्य प्रदेश के 1 और आईएएस की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, भोपाल में तीन नए मरीज मिले, प्रदेश में कुल संख्या 182 हुई
Image
मध्यप्रदेश / राज्य सरकार के निर्णय से कर्मचारी और पेंशनर्स नाराज, कर्मचारी नेताओं ने कहा- डीए रोकना उचित नहीं, इससे गलत परंपरा शुरू होगी
Image
स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण, मरीजों से जाना हालचाल
Image
पूर्व मुख्यमंत्री परेशान / दिग्विजय ने धमकी भरे फोन आने पर मोबाइल बंद किया; ट्वीटर पर कॉल करने वालों के नंबर शेयर किए, डीजीपी से शिकायत की
Image