बाजार से लौट रही महिला से एक युवक ने किया दुष्कर्म का प्रयास
बचकर भागने पर दुसरे युवक ने किया दुष्कर्म
इसके बाद महिला अपने घर पहुंची और पति व सास को पूरी बात बताई। दूसरे दिन महिला ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम हर्रामार निवासी 30 वर्षीय एक महिला दोपहर करीब 12 बजे रायगढ़ जिले के कापू बाजार गई थी। पीडिता के अनुसार बाजार में ही उससे हरांमार के खालपारा निवासी सेवक माझी पिता मंगतु माझी 30 वर्ष मिला। उसके साथ उसके 2 दोस्त रूपकुमार मांझी और महंत माझी भी थे।
शाम को सेवक मांझी ने बाइक से घर तक छोड़ देने की बात कही तो वह राजी हो गई। इसके बाद एक ही बाइक में चारों गांव तक आ गए। इस दौरान सेवक के दोनों दोस्त चले गए तो सूनसान जगह देख उसकी नीयत बिगड़ गई।
इसके बाद उसने उससे दुष्कर्म करने का प्रयास किया। वह भागने लगी तो गांव की ही 3 महिलाएं मिली। उन्होंने उसे साड़ी पहनने को दिया। इसके बाद वह घर की ओर जाने लगी।
दूसरे युवक ने बनाया हवस का शिकार
सेवक माझी से बचकर वह घर जाने लगी तो रास्ते में गोर्राटिकरा निवासी जयनंदन मांझी पिता तेजो मांझी 30 वर्ष मिला। उसने कहा कि वह उसे घर तक छोड़ देगा। इसके बाद वह साथ चलने लगा। इसी बीच सूनसान जगह देखकर वह खींचते हुए उसे खेत में ले गया और बलात्कार (Rape with women) किया। गलत काम करने के बाद वह वहां से भाग निकला।
पति और सास को बताई बात
बलात्कार की शिकार पीडिता किसी तरह अपने घर पहुंची और पति तथा सास को अपने साथ हुई घटना बताई। 2 फरवरी को वह सीतापुर थाना पहुंची और सेवक माझी तथा जयनंदन मांझी के खिलाफ अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज कराई।
रिपोर्ट पर पुलिस ने रात में दोनों युवकों को उनके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सेवक मांझी के खिलाफ धारा 354 तथा जयनंदन मांझी के खिलाफ धारा 376 के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।